दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वर्षा पूरे देश में कुल मिलाकर सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दीर्घावधि औसत के आधार पर जून से सितंबर माह तक 99 प्रतिशत वर्षा होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया कि अब तक के आकलन से स्पष्ट है कि देश के उत्तरी भाग के कई स्थानों, मध्य भारत, हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों और पश्चिमोत्तर हिस्से में वर्षा सामान्य या सामान्य से कुछ अधिक रहेगी। पूर्वोत्तर के अनेक स्थानों, पश्चिमोत्तर के कुछ क्षेत्रों और दक्षिणी भाग में वर्षा सामान्य से कम वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहापात्रा ने कल नई दिल्ली में सवाददाताओं को बताया कि विभाग मई महीने के अंतिम सप्ताह में मॉनसून की वर्षा के अद्यतन अनुमान जारी करेगा। (Aabhar Air News)