प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह के साहस और बलिदान को याद किया है। एक ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के सेवा और भाईचारे के आदर्श मानव जाति के पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे।


आज मलयाली, असमिया और बंगाली नववर्ष भी मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है। अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने कामना की है कि आने वाला वर्ष प्रसन्नता से भरा और स्वास्थ्यदायी हो।


दुनियाभर में केरल मूल के लोग आज के दिन मलयाली नववर्ष और वसंत के आगमन तथा फसल कटाई का त्योहार विशु मनाते हैं। इसे मलयाली माह मेदाम का पहला दिन भी माना जाता है।


इस अवसर पर लोगों ने आज तड़के जगकर  विशु कानी  के दर्शन किए। विशु कानी की पूजा के दौरान भगवान कृष्ण को कच्चा चावल, सिक्के, ककड़ी, धोती और अन्य पूजन सामग्री का भोग लगाया जाता है। इन सामग्री को सौभाग्य और खुशहाली लाने वाला माना जाता है।


कोविड प्रतिबंधों में ढील को देखते हुए गुरुवय्यूर के श्रीकृष्ण मंदिर और सबरीमाला मंदिर सहित राज्य के अन्य मंदिरों में भी आज भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।  


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को बंगाली नववर्ष पोइला बैशाख पर भी बधाई दी है। एक ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि यह विशेष अवसर अनूठी बंगाली संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाला वर्ष उमंग, शांति और खुशहाली का होगा। 

 (Aabhar Air News)