हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। उन्‍होंने यह भी घोषणा की कि पहली जुलाई से सभी उपभोक्‍ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। कल चंबा में हिमाचल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों से जलापूर्ति का कोई प्रभार नहीं लिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है, क्‍योंकि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के प्रति एक विशेष लगाव है। मुख्‍यमंत्री ने होलीउतारला मार्ग और चंबा में मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए पांच करोड़ रुपये स्‍वीकृत करने की घोषणा की। मुख्‍यमंत्री ने चंबा शहर में यातायात समस्‍या के समाधान के लिए कदम उठाने के अलावा चंबा का सौन्‍दर्यीकरण करने की घोषणा की। श्री ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों के जीवन में सकारात्‍मक बदलाव लाने और राज्‍य का तेजी से तथा संतुलित विकास सुनिश्चित करने पर विशेष ध्‍यान दिया है। (Aabhar Air News)