सरकार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण योजना की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आज एक लाख केन्द्रों पर ई-संजीवनी दूरसंचार परामर्श सुविधा की शुरूआत करेगी। एक ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा कि अब आम नागरिक देश के बड़े डॉक्टरों से सलाह ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण योजना के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य कल्याण नेटवर्क को मजबूत बना रही है।
देश में अब तक एक लाख 17 हजार से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं।(Aabhar Air News)