पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट और इसके साथ ही राज्‍य की बैलीगंज और छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों की मतगणना जारी है।


तृणमूल कांग्रेस उम्‍मीदवार और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री शत्रुघन सिन्‍हा आसनसोल लोकसभा सीट से बढ़त बनाए हुए हैं। अंतिम दौर की मतगणना में श्री सिन्‍हा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के अग्नि मित्रा पॉल से दो लाख तीस हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।


इस बीच, तृणमूल कांग्रेस उम्‍मीदवार बाबुल सुप्रीयो बेलीगंज विधानसभा सीट पर मार्क्‍सवादी कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी उम्‍मीदवार सायरा शाह हलीम से 18 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।


मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्‍यक्ष ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा और बेलीगंज विधानसभा सीट के लिए हुए उप-चुनाव में जीत के करीब पहुंचने के लिए मतदाताओं का आभार व्‍यक्‍त किया है। पिछले वर्ष बाबुल सुप्रीयो के भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद आसनसोल संसदीय सीट खाली हो गई थी। बेलीगंज विधानसभा सीट सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद रिक्‍त हो गई।


खैरागढ़ विधानसभा सीट पर ताजा रुझानों के अनुसार कांग्रेस उम्‍मीदवार यशोदा वर्मा 11 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही है।

 

(Aabhar Air News)