स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ0 मनसुख मांडविया ने आज आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण योजना के चार वर्ष पूरे होने पर वीडियो कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से एक लाख केन्‍द्रों पर ई-संजीवनी टेली-परामर्श सुविधा की शुरूआत की। इस अवसर पर डॉक्‍टर मांडविया ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य और देखभाल केन्‍द्र आने वाले दिनों में स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में बडी क्रांति लाएंगे। देश में इस समय एक लाख 17 हजार से अधिक स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण केन्‍द्र काम कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि ई-संजीवनी सुविधा के माध्‍यम से आम नागरिक देश के बड़े डॉक्‍टरों से सलाह ले सकेंगे।


श्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। उन्‍होंने कहा कि देशवासी स्‍वस्‍थ रहेंगे, तभी राष्‍ट्र प्रगति करेगा। उन्‍होंने बताया कि 18 से 23 अप्रैल के बीच देश के प्रत्‍येक प्रखण्‍ड में स्‍वास्‍थ्‍य मेला आयोजित किया जाएगा। (Aabhar Air News)