सेना कमांडरों का सम्‍मेलन आज नई दिल्‍ली में आयोजित किया जाएगा। यह सम्‍मेलन वर्ष में दो बार अप्रैल और अक्‍तूबर में आयोजित किया जाता है। कमांडर सम्‍मेलन एक संस्‍थागत मंच है, जिसमें सेना संबंधी विभिन्‍न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाता है और इसके निष्‍कर्ष भारतीय सेना के लिए महत्‍वपूर्ण नीतिगत निर्णय लेने में सहायक होते हैं। पांच दिन के इस सम्‍मेलन के दौरान भारतीय सेना के वरिष्‍ठ अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालन स्थिति की समीक्षा करेंगे।  वे संघर्ष के समूचे क्षेत्र में खतरों का आकलन करेंगे तथा क्षमतागत खामियों का विश्‍लेषण करेंगे ताकि क्षमतागत विकास और प्रचालन तैयारियों पर ध्‍यान केन्द्रित किया जा सके।  सीमावर्ती क्षेत्रों में ढांचागत विकास और स्‍वदेशीकरण के जरिए आधुनिकता पर चर्चा की जाएगी। अत्‍याधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने तथा रूस यूक्रेन युद्ध के प्रभाव का आकलन किए जाने की भी सम्‍भावना है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बृहस्‍पतिवार को वरिष्‍ठ कमांडरों के साथ बातचीत करने और सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करने की संभावना है। (Aabhar Air News)