स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आज से देशभर में ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर रहा है। ये मेले एक लाख से अधिक आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों में आयोजित किए जाएंगे। इनका आयोजन सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश, तथा शिक्षा, महिला और बाल विकास, सूचना और प्रसारण, पंचायती राज तथा आयुष मंत्रालय के साथ मिलकर कर रहे हैं। आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष भेंट में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर इन मेलों को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इनका उद्देश्य आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों तथा फोन पर परामर्श जैसी सुविधाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
श्री मांडविया के साथ यह भेंटवार्ता आज रात साढ़े नौ से दस बजे तक एफएम गोल्ड पर सुना जा सकता है। यह भेंटवार्ता आकाशवाणी के ट्वीटर हैंडिल @airnewsalerts, यूट्यूब चैनल न्यूज ऑन एआईआर ऑफिशियल और न्यूज ऑन एआईआर ऐप पर भी उपलब्ध रहेगी।(Aabhar Air News)