अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों पर अत्‍याचार के खिलाफ आज एक राष्‍ट्रीय हेल्‍पलाइन की शुरुआत की जाएगी। सामाजिक, न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्‍याचार निवारण) अधिनियम पूर्ण तरीके से लागू करना सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से इस हेल्‍पलाइन की शुरुआत कर रहा है। यह कानून अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों पर होने वाले अत्‍याचारों के रोकने के लिए लाया गया था। यह हेल्‍पलाइन 24 घंटे टोल फ्री नम्‍बर  1 4 5 6 6 पर उपलब्‍ध रहेगी। ये सेवा हिन्‍दी, अंग्रेजी और राज्‍यों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों की क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्‍ध रहेगी। इस हेल्‍पलाइन का उद्देश्‍य भेदभाव समाप्‍त करना और इस वर्ग के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कानून के प्रावधानों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।             (Aabhar Air News)