प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गुजरात के बनासकांठा में दियोदर के बनास डेयरी संकुल में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और कुछ की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी जामनगर में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन वैश्विक पार‍म्‍परिक औषधि केन्‍द्र की आधारशिला रखेंगे।
 मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्‍द कुमार जुगनाथ और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के महानिदेशक डॉक्‍टर टेड्रोस गे‍ब्रियासिस इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
 श्री मोदी बनास सामुदायिक रेडियो स्‍टेशन भी राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। यह सामुदायिक रेडियो स्‍टेशन किसानों को कृषि और पशुपालन से जुडी महत्‍वपूर्ण वैज्ञानिक सूचनाएं देने के लिए स्‍थापित किया गया है। आशा है कि यह रेडियो स्‍टेशन लगभग एक हजार 7 सौ गांव के पांच लाख से अधिक किसानों को जोड़ेगा।
 प्रधानमंत्री कल गांधीनगर में स्‍कूल कमान और नियंत्रण केन्‍द्र गए। इस अत्‍याधुनिक केन्‍द्र का नाम विद्या समीक्षा केन्‍द्र रखा गया है। श्री मोदी ने कई प्रदर्शनी देखी और इस के कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने समुदाय समूह समन्‍वयकों से भी बातचीत की।
 श्री मोदी ने कहा कि हमारी शिक्षा व्‍यवस्‍था में आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग हमारे लिये सौभाग्य है। तीन दिन के गुजरात दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री ने विभिन्‍न स्‍कूलों के समन्‍यवकों और विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए विद्यार्थियों के लिए पोषक आहार पर जोर दिया।
 प्रधानमंत्री ने समन्‍वयकों से इस प्रौद्योगिकी का उपयोग अध्ययन और आकलन के साथ-साथ स्‍कूली बच्‍चों के पोषक आहार में करने की अपील की। श्री मोदी ने समन्‍यवकों और शिक्षकों से स्‍कूल के पाठ्यक्रम में शारीरिक शिक्षा पर ध्‍यान देने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अब शारीरिक शिक्षा और खेल, शिक्षा के भाग हैं।
    प्रधानमंत्री कल गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। (Aabhar Air News)