गुरू तेग बहादुर जी के चार सौवें प्रकाश पर्व का दो दिन का आयोजन आज से लाल किले परिसर में शुरू होगा। गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित जनसमूह को सम्‍बोधित करेंगे। इस अवसर पर वे एक स्‍मारक सिक्‍का और डाक टिकट जारी करेंगे।
   
आजादी का अमृत महोत्‍सव के हिस्‍से के रूप में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से रागी और बच्‍चे शबद कीर्तन में भाग लेंगे। गुरू तेग बहादुर जी के जीवन पर आधारित भव्‍य लाइट एंड साउंड शो का आयोजन भी किया जायेगा। इसके अतिरिक्‍त सिक्‍खों के पारम्‍परिक मार्शल आर्ट गटका का भी आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम नौवें गुरू , गुरू तेग बहादुर की शिक्षाओं को दर्शाने पर केन्द्रित है, जिन्‍होंने धर्म और मानवीय मूल्‍यों, आदर्शों और सिद्धान्‍तों की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया था। (Aabhar Air News)