प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल लोक सेवा दिवस पर लोक प्रशासन में उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। ये पुरस्‍कार 2021 के लिए दिये जाएंगे।
 जन कल्‍याण के लिए केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के जिलों और संगठनों द्वारा किये गये असाधारण और नवीन कार्यों के सम्‍मान के लिए ये पुरस्‍कार प्रदान किये जाते हैं। इस वर्ष प्राथमिकता वाले पांच कार्यक्रमों के लिए दस पुरस्‍कार दिये जाएंगे। केन्‍द्र, राज्‍य सरकार और जिलों के संगठनों को नवाचार के लिए छह पुरस्‍कार प्रदान किये जाएंगे।
 
लोक सेवा दिवस के अवसर पर आज नई दिल्‍ली में दो दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ0 जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि पहले लोक प्रशासन में उत्‍कृष्‍टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्‍कार अधिकारी के व्‍यक्तिगत कार्य पर आधारित होते थे, लेकिन अब ये पुरस्‍कार अलग अलग जिलों के प्रमुख कार्यक्रम के प्रदर्शन पर आधारित होते हैं।
    
डॉ0 जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार 2047 के भारत के लिए दृष्टि पत्र तैयार कर रही है। उन्‍होंने कहा कि पिछले आठ वर्ष के दौरान सरकार ने अनेक क्रांतिकारी फैसले किये। डॉ0 सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार न केवल नये नियम बना रही है, बल्कि पुराने नियमों को हटा भी रही है और अब तक लगभग एक हजार पांच सौ नियमों को हटा दिया गया है। (Aabhar Air News)