ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिन की भारत यात्रा पर आज सुबह अहमदाबाद पंहुच गये हैं। गुजरात के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। श्री जॉनसन के सम्मान में हवाई अड्डे से लेकर उनके होटल तक चार किलोमीटर लंबे रूट पर रंग-बिरंगा रोड-शो आयोजित किया गया।
श्री जॉनसन आज दिन में अहमदाबाद के गांधी आश्रम जायेंगे और इसके बाद वे गांधीनगर में गुजरात बायो-टैक्नोलॉजी विश्वविद्यालय और अक्षरधाम मंदिर देखने भी जाएंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री वडोदरा के के पास हालोल में जे. सी. बी कंपनी का संयंत्र भी देखेंगे। वे आज शाम दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।
श्री जॉनसन कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत और ब्रिटेन के बीच दीर्घावधि और ऐतिहासिक संबंध हैं जो पिछले वर्ष भारत- ब्रिटेन वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान रणनीतिक साझेदारी के रूप में और मजबूत हुआ है। दोनों देशों के प्रधानमंत्री 2030 की कार्ययोजना के कार्यान्वयन की समीक्षा भी करेंगे और द्विपक्षीय संबंध सुदृढ़ करने के उपायों पर बातचीत करेंगे। उनके बीच परस्पर हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत होगी।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में श्री जॉनसन की यह पहली भारत यात्रा है। (Aabhar Air News)