प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में श्री काशी विश्‍वनाथ धाम के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे। काशी विश्‍वनाथ मंदिर परिसर का पुनरूद्धार किया गया है। श्री मोदी दोपहर करीब एक बजे काशी विश्‍वनाथ मंदिर जायेंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे। इस कार्यक्रम को देश भर में लाइव दिखाया जायेगा। इसमें तीन हजार से अधिक साधु-संत और गणमान्‍य व्‍यक्ति हिस्‍सा लेंगे। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने इस दिन को ऐतिहासिक बताया और सभी से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
   
श्री मोदी दोपहर बारह बजे काल भैरव मंदिर जायेंगे और शाम छह बजे एक नौका में गंगा आरती में शामिल होंगे। श्री काशी विश्‍वनाथ धाम के पहले चरण का निर्माण कार्य तीन अरब 39 करोड रुपये की लागत से पूरा किया गया है। यह परियोजना पांच लाख वर्ग फुट के व्‍यापक क्षेत्र में फैली हुई है। इससे पहले यह परिसर मात्र तीन हजार वर्ग फुट में था। प्रधानमंत्री वाराणसी के दो दिन के दौरे पर हैं।
        (Aabhar Air News)