ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिन की भारत यात्रा पर आज सुबह अहमदाबाद-पहुंचे। बाद में वे साबरमती आश्रम गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने चरखा भी चलाया। सूत्रों के अनुसार, उन्हें मीराबेन या मेडेलीन स्लेड की "द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज" नामक पुस्तक की एक प्रति भेंट की गई। उन्हें महात्मा गांधी द्वारा लिखी पुस्तक "गाइड टू लंदन" भी दी गई जो प्रकाशित नहीं हो पाई थी। इस दौरान उनके विज्ञान, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी सहयोग के क्षेत्र में निवेश की घोषणा करने की भी संभावना है।
बाद में वे गुजरात बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी और गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। वह वडोदरा के निकट हलोल में जेसीबी कंपनी के एक संयंत्र का भी दौरा करेंगे। उनका गुजरात के एक प्रमुख व्यवसायी के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है। वे आज शाम तक दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। (Aabhar Air News)