प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में यूरोपीय संघ की अध्‍यक्ष वर्सुला फोन डे लायन के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने प्रगतिशील भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की और व्यापार, जलवायु, डिजिटल प्रौद्योगिकी तथा लोगों के बीच सम्‍पर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ बनाने पर सहमत हुए।
इससे पहले, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सुश्री वर्सुला लायन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ की साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने यूक्रेन संघर्ष के आर्थिक और राजनीतिक प्रभावों पर विचार-विमर्श किया। सुश्री लायन ने कहा कि इस दशक के लिए साझेदारी को मजबूत करना प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ के बीच व्यापार, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। सुश्री लायन ने जानकारी दी कि भारत और यूरोपीय संघ व्यापार तथा प्रौद्योगिकी परिषद का शुभारंभ करेंगे। यह परिषद राजनीतिक निर्णयों पर अमल करने, तकनीकी कार्य में तालमेल और यूरोप तथा भारतीय अर्थव्यवस्थाओं की सतत प्रगति के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से आवश्‍यक समर्थन प्रदान करेगा। (Aabhar Air News)