प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रायसीना डॉयलॉग का शुभारंभ करेंगे। यह इस प्रतिष्ठित संवाद का 7वां संस्करण होगा। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष वर्सुला फॉन डे लायन इस संवाद में मुख्य अतिथि होंगी। वे शनिवार को नई दिल्ली पहुंच गई थीं। विभिन्न देशों के पूर्व प्रधानमंत्री और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति इस संवाद में हिस्सा लेंगे।
इस वर्ष संवाद की थीम है- धरती: भावावेश, अधैर्य और संकट। तीन दिन के इस आयोजन में लोकतंत्र से लेकर प्रौद्योगिकी और वैश्विक स्वास्थ्य से लेकर हिंद प्रशांत क्षेत्र तक छह प्रमुख सम-सामयिक विषयों पर विचार-विमर्श होगा।
रायसीना डॉयलॉग के अंतर्गत करीब एक सौ सत्र होंगे और नब्बे देशों के दो सौ दस से अधिक वक्ता अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। रायसीना डॉयलॉग बहुपक्षीय विचार मंच है जो विश्व के समक्ष सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण मुद्दों पर मनन करता है।
पिछले वर्ष कोविड महामारी के कारण इस संवाद का आयोजन वर्चुअली किया गया था। इस वर्ष आयोजन के सुरक्षित और सुचारू संचालन के लिए कोविडरोधी सभी एहतियाती प्रबंध किए गए हैं। (Aabhar Air News)