केन्द्र ने आज कहा कि पिछले छह वर्ष के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कोई पद या रिक्ति खत्म नहीं की गई है। वित्त राज्य मंत्री डॉ. भगवत कराड ने आज लोकसभा में बताया कि इस वर्ष पहली दिसंबर को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में आठ लाख पांच हजार स्वीकृत पद थे और 41 हजार एक सौ 77 रिक्तियां थीं। सदन में प्रश्न के उत्तर में डॉ. कराड ने कहा कि स्वीकृत पदों की तुलना में 95 प्रतिशत पद भरे हुए हैं। (Aabhar Air News)