कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज किसान भागीदारी-प्राथमिकता हमारी अभियान का उद्घाटन करेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एक सप्ताह चलने वाला यह अभियान कल से आरंभ हुआ। इसके अन्तर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय अन्य मंत्रालयों के सहयोग से किसानों में कृषि और अन्य संबद्ध मंत्रालयों की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगा। अभियान के अन्तर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी के सहयोग से आज देश भर के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों पर एक दिन के किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। किसान मेले के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं से जुड़ी जानकारी किसानों को दी जाएगी।
सप्ताह भर के अभियान के दौरान कृषि मंत्री सामान्य सेवा केन्द्र- सीएससी द्वारा आयोजित फसल बीमा पर देशव्यापी कार्यशाला का भी शुभारंभ करेंगे। आशा है कि देशभर से एक करोड़ से अधिक किसान और शेयर धारक सीधे और वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। (Aabhar Air News)