किसान भागीदारी-प्राथमिकता हमारी अभियान के तहत देशभर के विज्ञान केंद्रों पर आज किसान मेलों का आयोजन किया गया। कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर और कृषि राज्‍यमंत्री कैलाश चौधरी ने वर्चुअल माध्‍यम से किसानों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर किसानों ने आय में वृद्धि के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया।
 
मेले में केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों की योजनाओं के बारे में किसानों को बताया गया। प्रगतिशील और नवोन्‍मेषी किसानों की सुविधा के लिए छोटे तथा मझौले किसानों के लिए प्राकृतिक खेती को बढावा देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला किसानों, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारियों और किसानों तथा वैज्ञानिकों के बीच विभिन्‍न मुद्दों पर संवाद हुआ।
 
आजादी का अमृत महोत्‍सव के अन्‍तर्गत एक सप्‍ताह चलने वाला यह अभियान कल शुरू हुआ था जो 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान कृषि मंत्री, सामुदायिक सेवा केंद्रों द्वारा आयोजित फसल बीमा पर देशभर में कार्यशाला की शुरूआत भी करेंगे। वाणिज्‍य मंत्रालय और खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय 'एक जिला-एक उत्‍पाद' पर एक वेबिनार का आयोजन करेंगे। चुने हुए 75 किसानों और उद्यमियों की राष्‍ट्रीय आत्‍मनिर्भर भारत संगोष्‍ठी का भी आयोजन किया जाएगा। इस अभियान में देशभर से एक करोड से अधिक किसानों और हितधारकों के हिस्‍सा लेने की संभावना है। (Aabhar Air News)