विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन संघर्ष पर भारत का स्पष्ट रूख है कि संघर्ष तुरंत बंद होना चाहिए और कूटनीति और वार्ता के जरिये समस्‍या का समाधान निकाला जाना चाहिए। आज नई दिल्‍ली में विदेश नीति सम्‍मेलन - रायसीना संवाद को संबोधित करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष पूरे विश्‍व के लिए चिंता का विषय है। एक प्रश्न के उत्तर में विदेश मंत्री ने कहा कि एशिया कई तरह की चुनौतियों से जूझ रहा है जिसका असर शासन व्‍यवस्‍था पर पडता है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में एक साल से भी कम समय में समूचे देशवासियों के अधिकारों का हनन किया गया। डॉक्‍टर जयशंकर ने सभी से विश्वास और हितों के बीच संतुलन बनाये रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों की अलग-अलग प्राथमिकताएं हैं और कई मुद्दे ऐसे हैं जिनका दुनिया के अन्य हिस्सों पर समान रूप से प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, यूक्रेन और दुनिया के शक्तिशाली देशों के बीच  चल रही प्रतिद्वंद्विता तथा कोविड के दुष्‍परिणामों का असर लोगों के दैनिक जीवन पर पड रहा है।  (Aabhar Air News)