रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ ने कहा है कि नैटो, रूस के साथ छद्म युद्ध में लगा है जिससे परमाणु हथियारों के साथ यूक्रेन संघर्ष के विश्‍व युद्ध में बदलने का खतरा बढ गया है। एक टीवी चैनल से साक्षात्‍कार में श्री लावरोफ ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष के विश्‍व युद्ध में बदलने का जोखिम गंभीर है और इस खतरे को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए।
यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने कहा कि श्री लावरोफ की टिप्‍पणी यूक्रेन का समर्थन करने वाले देशों को डराने का प्रयास है। उन्‍होंने कहा कि इसका सीधा मतलब है कि रूस को यूक्रेन में हार का आभास हो गया है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि विश्‍व को यूक्रेन के लिए सहयोग और समर्थन बढाना चाहिए ताकि हम यूरोपीय और वैश्विक सुरक्षा कायम रख सकें।
यूक्रेन को भारी हथियारों की सहायता के विषय पर कल अमरीका और सहयोगी देशों की बैठक के बाद रूस के विदेश मंत्री की टिप्पणी आई थी। बैठक में प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अमरीकी रक्षामंत्री ने कहा कि विश्व के देश, रूस के साथ संघर्ष में यूक्रेन की मदद करने के संकल्प पर कायम हैं। (Aabhar Ar News)