सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत में प्रौद्योगिकी और संस्‍कृति क्षेत्र की अपनी प्रतिभाओं के माध्‍यम से विषय-वस्‍तु के संदर्भ में विश्व का उपमहाद्वीप बनने की क्षमता है। नई दिल्ली में रायसीना संवाद के दूसरे दिन कल श्री ठाकुर ने सैन्य और आर्थिक शक्ति यानी हार्ड पावर तथा बौद्धिक और सांस्कृतिक शक्ति यानी सॉफ्ट पॉवर के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एक राष्ट्र को अपना अस्तित्व बनाये रखने और प्रासंगिक रहने के लिए हार्ड पावर की आवश्यकता होती है जबकि अच्छे संबंध स्थापित करने के लिए सॉफ्ट पावर जरूरी है, क्योंकि यह कल्पना और हृदय का स्‍पर्श करता है। उन्होंने कहा कि सॉफ्ट पावर पिछले कुछ दशकों में भारतीय सिनेमा के माध्यम से उभर रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया का ध्‍यान अब भारत की ओर है, क्‍योंकि वह हार्ड और सॉफ्ट दोनों क्षमताओं में आगे निकल रहा है। (Aabhar Air News)