स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश में 86 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को कोविड रोधी दोनों टीके लग चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड टीकाकरण एक सौ 88 करोड के आंकड़े को पार कर चुका है। कल 19 लाख से अधिक टीके लगाए गए। मंत्रालय ने बताया कि बारह से चौदह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को अब तक तीन करोड 18 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं। अब तक दो करोड 72 लाख से अधिक एहतियाती टीके पात्र श्रेणी के लोगों को लगाए जा चुके हैं। (Aabhar Air News)