प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोविड स्थिति पर आज मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। यह समीक्षा बैठक वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से दिन के बारह बजे होगी।
बढते कोविड संक्रमण को देखते हुए यह बैठक बुलाई गयी है। कुछ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में दैनिक संक्रमण दर में बढोतरी हो रही है। देश में इस समय 15 हजार छह सौ 36 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। सोमवार को कुल दो हजार चार सौ 83 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
इस वर्ष जनवरी में हुई पिछली समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी स्तरों पर अत्यधिक सतर्कता और निगरानी रखने का निर्देश दिया था। उन्होंने समग्र सरकारी प्रयासों के तहत संक्रमण पर नियंत्रण और प्रबंधन उपायों में केन्द्र सरकार के कर्मियों को राज्यों के साथ निकट समन्वय से काम करने को कहा था। इससे पहले प्रधानमंत्री ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों के साथ भी कई बैठकें की थीं। उन्होंने जिलाधीशों से बातचीत कर जिला स्तर पर कोविड स्थिति की समीक्षा भी की थी।
प्रधानमंत्री ने इस महीने की 24 तारीख को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि अगले कुछ दिनों में ईंद, अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती और वैशाख बुद्ध पूर्णिमा मनाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और बार-बार हाथ धोने जैसे एहतियाती कोविडरोधी नियमों का पालन करने का आग्रह किया था। (Aabhar Air News)