उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने आज आंध्रप्रदेश के नेल्लोर में आकाशवाणी एफएम स्टेशन में 10 किलोवाट क्षमता वाले एक सौ मीटर ऊंचे टॉवर का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया का आहवान किया कि वे नैतिक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलें और समाचारों के संकलन में जिम्मेदारी का पालन करें।
आकाशवाणी स्टूडियो पहुंचने के तुरंत बाद श्री नायडु ने सजीव प्रसारण के माध्यम से विशेष भाषण दिया और एफएम टॉवर को नेल्लोर वासियों को समर्पित किया। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिस समय वे सूचना और प्रसारण मंत्री थे उस समय उन्होंने नेल्लोर आकाशवाणी की नींव रखी थी और आज इस स्टेशन से कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है।
बाद में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री नायडु ने कहा कि लोकतंत्र में स्वतंत्र प्रेस का होना आवश्यक है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास में प्रसारण मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उपराष्ट्रपति का यह भी कहना था कि विभिन्न मुद्दों के बारे में लोगों को शिक्षित करने में रेडियो की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि रेडियो अनेक कलाकारों को पहचान दिलाने में सहायक रहा है और इसके माध्यम से कृषि संबंधी जानकारी भी किसानों को दी जाती रही है।
उदघाटन समारोह में आंध्रप्रदेश के कृषि, सहकारी मार्केटिंग और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ककानी गोवर्धन रेड्डी, प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्पटि, आकाशवाणी के महानिदेशक और प्रधान महानिदेशक समाचार एन. वेणुधर रेड्डी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। (Aabhar Air News)