केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ मौसम के लिए फास्‍फोरस और पोटाश युक्‍त उर्वरकों के लिए पोषक तत्‍व आधारित सब्सिडी दरों की भी स्‍वीकृति दी गई। श्री ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल प्रति बोरी सब्सिडी की दर 50 प्रतिशत से अधिक बढाई गई है। कुल मिलाकर लगभग 61 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी की स्‍वीकृति दी गई।
     
श्री ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्‍ट्रीट वेंडर्स आत्‍मनिर्भर निधि-पीएम स्‍वनिधि को दिसंबर 2024 तक बढाने की भी स्‍वीकृति दी।

 (Aabhar Air News)