केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वाम उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थलों पर टू जी मोबाइल सेवाओं को फोर जी सेवाओं में बदलने के लिए सामाजिक सेवा दायित्व कोष को स्वीकृति दे दी है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि इससे इन क्षेत्रों में बेहतर इंटरनेट और डाटा सेवा सुलभ होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत वाम उग्रवाद क्षेत्रों में फोर जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए दो हजार 542 मोबाइल टावरों को उन्नत बनाया जाएगा।
(Aabhar Air News)