प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड जिले में चिनाब नदी पर 45 अरब रूपए से अधिक लागत की 540 मेगावाट क्वार पनबिजली परियोजना के निर्माण की स्वीकृति दे दी है।
इस परियोजना को चिनाब घाटी विद्युत परियोजनाएं प्राइवेट लिमिटेड कार्यान्वित करेगी। यह एनएचपीसी और जेकेएसपीडीसी के बीच संयुक्त उपक्रम कम्पनी है।
इस परियोजना से उन्नीस हजार सात सौ 50 लाख यूनिट बिजली पैदा होगी और यह करीब साढे चार साल में चालू हो जाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि इस परियोजना से लगभग दो हजार सात सौ लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
(Aabhar Air News)