प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज असम के दौरे पर होंगे। वे दिन के 11 बजे के आस पास कार्बी ऑंगलॉंग जिले के दिफू में शांति, एकता और विकास रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन पूरे क्षेत्र में शांति पहल के लिए महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री असम में सात कैंसर अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे और सात अन्य की आधारशिला रखेंगे। वे राज्य में दो हजार नौ सौ पचास अमृत सरोवर परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। ये अमृत सरोवर एक हजार एक सौ पचास करोड रूपये की लागत से विकसित किये जा रहे हैं।
श्री मोदी पांच अरब रुपये से अधिक लागत से शिक्षा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें दिफू में पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पश्चिमी कार्बी ऑंगलॉंग जिले में डिग्री कॉलेज और जिले के कोलोंगा में कृषि महाविद्यालय शामिल हैं। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में कौशल और रोजगार अवसर बढेंगे। (Aabhar Air News)