केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में जम्मू संभाग का सांबा जिला, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शत-प्रतिशत परिवारों को शामिल करने वाला देश का पहला जिला बन गया है। सांबा जिले में 11 अप्रैल से 21 अप्रैल तक राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के विशेष पंजीकरण अभियान के बाद यह उपलब्धि हासिल हुई। सांबा जिले में कुल 62 हजार छह सौ 41 परिवार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड के लिए पात्र हैं। इस कार्ड पर सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक का उपचार निशुल्क कराया जा सकता है। (Aabhar Air News)