ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने आज नई दिल्‍ली में आजादी से अंत्‍योदय अभियान का शुभारंभ किया। आजादी का अमृत महोत्‍सव के वर्ष भर के आयोजनों के तहत नब्‍बे दिन के इस अभियान का उद्देश्‍य 28 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 75 जिलों में नौ केन्‍द्रीय मंत्रालयों की लाभकारी योजनाओं को पहुंचाना है। ये जिले देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले 99 स्‍वतंत्रता सेनानियों के जन्‍मस्‍थल से जुड़े हैं।
 
अभियान का लक्ष्य 17 चुनिंदा योजनाओं को समाज में हाशिये पर रह रहे लोगों तक सीधे लाभ पहुंचाना है।
विकास के मानकों में अत्‍यंत पिछड़े इन 75 जिलों को मासिक प्रति व्यक्ति आय के आधार और सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों के ज़रिये चुना गया है। (Aabhar Air News)