पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ईंधन की बढती कीमतों के मुद्दे पर विपक्ष शासित राज्यों की आलोचना करते हुए कहा है कि यदि वे आयातित शराब पर कर में कटौती करने की बजाय पेट्रोल और डीजल के कर में कटौती करें तो इनके दाम कम हो जाएंगे। श्री पुरी ने टवीट में कहा कि भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट साढे 14 से साढे 17 रूपये प्रति लीटर के बीच है जबकि गैर भाजपा शासित राज्यों में वैट 26 से 32 रूपये प्रति लीटर है।
श्री पुरी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार, पेट्रोल पर 32 रूपये 15 पैसे प्रति लीटर की दर से कर लगा रही है जबकि राजस्थान में 29 रूपये 10 पैसे प्रति लीटर कर है। दूसरी ओर भाजपा शासित उत्तराखंड में यह कर मात्र 14 रूपये 51 पैसे और उत्तर प्रदेश में 16 रूपये 50 पैसे प्रति लीटर है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पेट्रोल पर 18 प्रतिशत और डीजल पर 16 प्रतिशत वैट है जो कि देश के सभी राज्यों में सबसे कम है। श्री पुरी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल लोगों को राहत देने की बजाय केवल विरोध और आलोचना करते हैं।
इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि को लेकर सरकार की कडी आलोचना की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि चाहे ईंधन की अधिक कीमत हो या कोयले की कमी हो, केंद्र इसका दोष राज्यों पर मढ़ देता है। (Aabhar Air News)