राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल कोविड के लगभग एक हजार पांच सौ नये संक्रमितों की पहचान हुई। शहर में रोगियों की यह संख्‍या इस वर्ष पांच फरवरी के बाद सबसे अधिक है। इसके साथ ही दिल्‍ली में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्‍या बढ़कर पांच हजार दो सौ 50 हो गयी है, जो दस फरवरी के बाद से सबसे अधिक है। दिल्‍ली में कोविड की वर्तमान संक्रमण दर चार दशमलव छह-दो प्रतिशत हो गयी है। दिल्‍ली में कल एक हजार 70 मरीज स्‍वस्‍थ हुए इसके साथ ही अब तक कोरोना से स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या बढ़कर 18 लाख 48 हजार पांच सौ 26 हो गयी। कोविड संक्रमण के कारण बीमार दो व्‍यक्तियों की मृत्‍यु भी हुई है, इसके साथ ही राष्‍ट्रीय राजधानी में इस महामारी के कारण अब तक 26 हजार एक सौ 72 लोगों की मौत हो चुकी है। (Aabhar Air News)