केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज सुबह तेलंगाना में भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राध‍िकरण की दो परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। चार लेन वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग 161 के दो मार्ग- मैंगलोर से तेलंगाना और रामसनपल्‍ले से मैंगलोर, आज राष्‍ट्र को समर्पित किए जाएंगे।

करीब 96 किलोमीटर लंबे इन दो राजमार्गों के निर्माण पर दो हजार नौ सौ 26 करोड़ रुपये की लागत आई है।

इसके अतिरिक्‍त, श्री गडकरी पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत वाले 370 किलोमीटर लंबी 19 अन्‍य राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। इनमें से सात परियोजनाएं केन्‍द्रीय सड़क और अवसंरचना निधि के अतंर्गत तैयार की जाएंगी। (Aabhar Air News)