प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। तीन दिन का सम्मेलन बेंगलुरू में हो रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार इस सम्मेलन का आयोजन भारत को इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण, सेमी-कंडेक्टर डिजाइन और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए किया गया है।
सम्मेलन को भारत के वैश्विक सेमीकंडेक्टर केन्द्र बनने और चिप डिजाइन तथा विनिर्माण पारिस्थितिकी केन्द्र के रूप में विकसित होने की आकांक्षा के आधार के रूप में देखा जा रहा है। उद्योग संघों, अनुसंधान संगठनों और शैक्षिक जगत से वरिष्ठ विशेषज्ञ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वे देश में सेमीकंडेक्टर के उत्पादन के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की नीति, प्रतिभा और सरकार के योगदान पर विचार विमर्श करेंगे।
सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि सेमीकॉन इंडिया-2022 विश्वभर से सेमीकंडक्टर उद्योग, अनुसंधान और शैक्षिक जगत की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को आकर्षित करेगा, ताकि प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
श्री चंद्रशेखर ने यह भी बताया कि सरकार को उम्मीद है कि तीन दिन के इस सम्मेलन के दौरान सेमीकंडेक्टर के क्षेत्र में साझेदारी और गठबंधन कायम करने संबंधी अनेक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किये जाएंगे। (Aabhar Air News)