विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग से थिम्फू में मुलाकात की और मौजूदा वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रम पर विचार-विमर्श किया। डॉ जयशंकर ने भूटान के प्रधानमंत्री को विकास साझेदारी समेत द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति पर भी जानकारी दी।
डॉ जयशंकर भूटान के विदेश मंत्री ल्योंम्पो टांडी दोरजी के निमंत्रण पर दो दिन की भूटान यात्रा पर हैं। मार्च 2020 में देश में कोविड का संक्रमण शुरू होने के बाद डॉ जयशंकर भूटान की यात्रा करने वाले पहले उच्च स्तरीय विदेशी नेता हैं।
इससे पहले, डॉ जयशंकर ने भूटान के विदेश मंत्री टांडी दोरजी से भेंट की। डॉ जयशंकर ने भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ भी मुलाकात की। भूटान नरेश से मिलने के बाद डॉ जयशंकर ने भूटान को बदलने की उनकी परिवर्तनकारी दृष्टि की सराहना की और कहा कि भारत के साथ अनूठी साझेदारी में यह एक महत्वपूर्ण पहलू है। (Aabhar Air News)