भारतीय विमानन प्राधिकारण ने कहा है कि ओमिक्रॉन की आशंका वाले देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच के वास्ते पहले से बुकिंग अब अनिवार्य कर दी गई है। यह जांच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जाएगी। प्राधिकरण ने बताया कि आरटी-पीसीआर जांच की व्यवस्था छह हवाई अड्डों पर इस महीने की बीस तारीख से शुरू की जाएगी। जोखिम वाले देशों से आने वाले या पिछले चार दिन के दौरान इन देशों की यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को इस अनिवार्य जांच के लिए पहले से नामांकन करवाने के वास्ते एयर सुविधा पोर्टल में बदलाव किया जाएगा।
(Aabhar Air News)