प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल कनाडा के ओंटारियो में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर सनातन मंदिर सांस्कृतिक केन्द्र को ऑनलाईन संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की प्रतिमा न केवल सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करेगी बल्कि दोनों देशों के संबंधों का प्रतीक बनेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को हानि पहुंचाकर अपने उत्थान के सपने नहीं देखता। भारतीय प्रवासियों में गहराई से रचे बसे भारतीय मूल्यों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतवंशी चाहे दुनिया के किसी भी हिस्से में हों, उनकी भारतीयता और देश के प्रति निष्ठा कभी कम नहीं होती। उन्होंने कहा कि भारतीय जिस देश में रहते हैं वहां के विकास के लिये भी पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करते हैं। श्री मोदी ने कहा कि भारत न केवल एक राष्ट्र है बल्कि एक विचार और संस्कृति भी है। वह हमेशा वसुधैव कुटुंबकम की बात करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कनाडा या किसी अन्य देश में स्थित सनातन मंदिर उस देश के मूल्यों को भी समृद्ध करते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत की स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव समारोह कनाडा के लोगों को भारत को निकटता से समझने का अवसर देगा। श्री मोदी ने कहा कि भारत के अमृत संकल्पों का प्रसार पूरे विश्व में हो रहा है। (Aabhar Air News)