राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत एक सौ चौंतीस करोड़ इकसठ लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले चौबीस घंटे में 68 लाख से अधिक टीके लगाये गये। इस दौरान आठ हजार एक सौ अड़सठ मरीज संक्रमण से ठीक हुए। स्‍वस्‍थ होने की राष्‍ट्रीय दर 98 दशमलव तीन-आठ प्रतिशत हो गयी। देश में कोविड महामारी से अब तक तीन करोड़ 41 लाख लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।
पिछले चौबीस घंटे में छह हजार नौ सौ चौरासी नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। देश में इस समय करीब 87 हजार कोविड संक्रमित मरीज रह गये हैं।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अब तक 65 करोड़ 88 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।  (Aabhar Air News)