भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ आज से आम निवेशकों के लिए खुल गया है। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 9 मई तक खुला रहेगा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि बोली लगाने वालों के डीमैट खाते में शेयरों का आवंटन 16 मई तक होगा और ये शेयर 17 मई को कारोबार के लिए सूचीबद्ध होंगे।
ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी बीमा एक सौ -2021 रिपोर्ट के अनुसार जीवन बीमा निगम को तीसरे सबसे मजबूत और 10वें सबसे मूल्यवान वैश्विक बीमा ब्रांड के रूप में मान्यता प्राप्त है। इसे डब्ल्यू पी पी कंटार द्वारा 2018, 2019 और 2020 के लिए ब्रॉन्ड जेड टॉप 75 मोस्ट वैल्यूएबल इंडियन ब्रांड्स की रिपोर्ट में भारत में दूसरे सबसे मूल्यवान ब्रांड के रूप में मान्यता दी गई है।
निगम के पास लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बीमा और निवेश उत्पादों का एक विविध पोर्टफोलियो है। 65 साल पुरानी इस कंपनी के पास 13 लाख से अधिक एजेंट हैं। (Aabhar Air News)