केन्द्रीय पत्तन, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय सागरमाला शीर्ष समिति-NSAC की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह समिति अन्य मामलों के अतिरिक्त पत्तनों से जुड़ी सड़क और रेल संपर्क परियोजनाओं, फ्लोटिंग जेटी और अंतर्देशीय जलमार्गो के विकास के साथ सागरमाला कार्यक्रम की समीक्षा करेगी। बैठक में तटीय क्षेत्रों में बसे समुदायों के सर्वांगीण विकास के लिए सागर तट समृद्धि योजना की नई पहल पर भी चर्चा होगी।
बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मामलों के मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा पयर्टन मंत्री जी किशन रेड्डी भी शामिल होंगे। (Aabhar Air News)