गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में भारत-बंगलादेश सीमा पर तीन बीघा क्षेत्र का दौरा करेंगे। वे सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ वार्तालाप करेंगे। श्री शाह भारतीय जनता पार्टी की राज्य शाखा के मुख्‍यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
गृहमंत्री ने कल भारत- बंगलादेश सीमा पर तीन फ्लोटिंग सीमा चौकियों का उद्घाटन किया था। ये चौकियां सुंदरबन के दुर्गम क्षेत्रों की रक्षा के लिए बनाई गई हैं। श्री शाह ने फ्लोटिंग नौका एम्‍बुलैंस को झंडी दिखाकर रवाना किया और मैत्री संग्रहालय की आधारशिला रखी।
गृहमंत्री ने कल शाम दार्जिलिंग जिले के सिलीगुडी में जनसभा को भी संबोधित किया। श्री शाह ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी अत्‍याचारों, हिंसा, भ्रष्‍टाचार और माफियाराज की समाप्ति के लिए संघर्ष करती रहेगी।
श्री शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने उत्‍तरी बंगाल के लोगों को लाभों से वंचित रखकर उनके साथ अन्‍याय किया है। उन्‍होंने कहा कि बंगाल में समूचे देश की तुलना में पेट्रोल और बिजली के दाम सबसे अधिक हैं। उन्‍होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रत्‍येक निर्धन व्‍यक्ति  आयुष्‍मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत पांच लाख रूपये तक निशुल्‍क चिकित्‍सा का लाभ उठा सकता है, लेकिन वह इससे वंचित है। (Aabhar Air News)