बांग्लादेश सरकार 8 मई को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 181 वीं जयंती पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। मुख्य समारोह कुश्तिया जिले में आयोजित होगा। इस अवसर पर संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी मुख्य अतिथि होंगी। ढ़ाका में संस्कृति राज्य मंत्री के एम खालिद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बांग्लादेश शिल्पकला अकादमी तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी। गुरूदेव टैगोर की पेंटिंग की एक महीने तक चलने वाली प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया जाएगा।
गुरू देव रबिन्द्रनाथ टैगोर की जयंती बनाये जाने का इस वर्ष का विषय है : मानवता का संकट और रबिन्द्रनाथ।
(Aabhar Air News)