गृहमंत्री अमित शाह ने कोलकाता के काशीपुर इलाके में कल भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की हत्या की जांच सी.बी.आई. से कराने की मांग की है। उन्होंने इसे राजनीतिक हत्या बताया है। श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंसा और भय का माहौल बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यकर्ता को रहस्यमय परिस्थितियों में एक इमारत में लटका हुआ पाये जाने की खबर मिलने के बाद गृहमंत्री उसके घर गए। श्री शाह ने अदालत से इस अपराध के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने चौरसिया की हत्या को गंभीरता से लिया है और इसके बारे में रिपोर्ट मांगी है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस-टीएमसी ने चौरसिया की हत्या की है जबकि टी.एम.सी. ने इस आरोप से इंकार किया है। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव के बाद मई 2021 में टी.एम.सी. के सत्ता में आने के बाद चौरसिया को धमकी मिल रही थी। (Aabhar Air News)