केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा है कि कल देशभर में ऑनलाइन तीन लाख 65 हजार से अधिक टेली परामर्श दिए गए। श्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश में समग्र डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थिति तंत्र बनाने के लिए निरन्तर काम कर रही है।
टेलीमेडिसिन यानी ई-संजीवनी सेवा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य और विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। टेलीमेडिसिन सेवा, वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों को स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों, डॉक्टरों और विशेषज्ञ चिकित्सकों से जोडती है। (Aabhar Air News)