वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत को इटली के साथ कारोबार में काफी अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद है। इटली के विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री लुइजी दी माओ के साथ कल भारत-इटली व्यापार बैठक की सह-अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटन, सेवा, कारोबार और शिक्षा के क्षेत्र में कई अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारत अगले दस वर्ष में अपनी अर्थव्यवस्था को तीन ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर दस ट्रिलियन डॉलर का करना चाहता है और यहां कारोबार के सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर इटली के विदेश मंत्री श्री माओ ने कहा कि इटली और भारत- दोनों ही देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इटली सरकार उद्योग और उद्यमी- दोनों स्तरों पर भारत के साथ सहयोग बढ़ाने की इच्छुक है। (Aabhar Air News)