धानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से, जी-20 की भारत की अध्‍यक्षता के बारे में  लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है कि यह एक विशेष प्रतियोगिता है, जिससे देश के युवाओं की रचनात्‍मकता को पहचान मिलेगी। विदेश मंत्रालय ने इस प्रतियोगिता के जरिये लोगो डिजाइन आमंत्रित किये हैं। भागीदारों के लिए यह प्रतियोगिता आज से अगले महीने की सात तारीख तक खुली रहेगी।

भारत पहली बार जी-20 देशों की अध्‍यक्षता करेगा। भारत की अध्‍यक्षता इस वर्ष पहली दिसम्‍बर से अगले वर्ष 30 नवम्‍बर तक रहेगी। इस दौरान भारत को इस वर्ष की कार्यसूची तय करने और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श का प्रारूप तैयार करने का अवसर मिलेगा। पहले विजेता को एक लाख पचास हजार रूपये और अगले पांच विजेताओं को 15-15 हजार रूपये दिये जाएंगे। लोगो डिजाइन में अमृतकाल भारत के अगले 25 वर्षों तक यानी एक सौ साल तक की, यात्रा को दर्शाया जाना चाहिए। इसमें तिरंगे के रंग संयोजन का कलात्‍मक प्रदर्शन किया जाना चाहिए। लोगो में जी-20 को भी प्रमुखता से दर्शाया जाना चाहिए। (Aabhar Air News)