बैंकाक में थॉमस और उबर कप बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत की पुरुष और महिला टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है। थॉमस कप में कल भारतीय पुरुष टीम ने ग्रुप सी में जर्मनी पर पांच-शून्‍य से जीत दर्ज की। विश्‍व चैम्पियनशिप में कांस्‍य पदक विजेता लक्ष्‍य सेन ने मैक्‍स वाइसकिरचेन को इक्‍कीस-16, इक्‍कीस-तेरह से हराया। डबल्‍स में सात्विकसाईंराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में जॉन्‍स राल्‍फी यान्‍सन और मार्विन सीडल की जोड़ी को हराया। दूसरे सिंगल्‍स में किदाम्‍बी श्रीकांत ने केई स्‍काफर को आसानी से हराकर भारत को तीन शून्‍य से आगे कर दिया। एम.आर. अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने दूसरा डबल्‍स मुकाबला जीता। पांचवे और अंतिम मैच में एच.एस. प्रणय ने मथायस किकलिट्ज को इक्‍कीस-नौ, इक्‍कीस-9 से हराकर भारत को पांच शून्‍य से जीत दिला दी। 

उबर कप में भारतीय महिला टीम ने ग्रुप डी में कनाडा को चार-एक से हराया। ओलिम्पिक में दो बार की पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने मिशेली-ली को इक्‍कीस-सत्रह, इक्‍कीस-दस से हराकर भारत को बढ़त दिला दी। डबल्‍स में रेचल होंडेरिच और क्रिस्टिन साइ की जोड़ी ने श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंघी की भारतीय जोडी को हराकर कनाडा को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद भारत ने बाकी तीनों मुकाबलों में कनाडा को हराकर चार-एक से जीत दर्ज की। (Aabhar Air News)