गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह असम के दक्षिण सलमारा मनकछार जिले का दौरा करेंगे। वे गुवाहाटी के लगभग 245 किलोमीटर दूर साहपारा में भारत- बंगलादेश सीमा का निरीक्षण करेंगे। श्री अमित शाह सीमा संबंधी मुद्दों पर बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री असम के तीन दिन के दौरे पर कल गुवाहाटी पहुंचे थे।
श्री शाह पूर्वोत्तर राज्यों में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य पुलिस की केन्द्रीय कार्यशाला और भंडार की आधारशिला भी रखेंगे। वे दिन के दो बजे के आसपास तामुलपुर जिले के कालचेरी में खादी और ग्रामोद्योग उत्पाद जारी करेंगे।
गृहमंत्री कामरूप जिले के अमीनगांव में जनगणना संचालन निदेशालय के कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे और सशस्त्र सीमा बल भवन का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।
श्री शाह आज शाम गुवाहाटी में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय में तीन सौ बिस्तरों के सुपर स्पेशियलिटी इकाई का उद्घाटन करेंगे।
कल केन्द्रीय गृहमंत्री गुवाहाटी में एक विशेष परेड में असम पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज पदक प्रदान करेंगे तथा असम पुलिस के अधिकारियों और जवानों से बातचीत करेंगे। वे राज्य में भाजपा नीत सरकार की पहली वर्षगांठ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। (Aabhar Air News)